scriptदीपावली से पहले योगी सरकार को फिर आयी गन्ना किसानों की याद, चीनी मिलों को दी ये कड़ी चेतावनी | yogi government Instructions payment sugar mills strictly to farmers | Patrika News
मेरठ

दीपावली से पहले योगी सरकार को फिर आयी गन्ना किसानों की याद, चीनी मिलों को दी ये कड़ी चेतावनी

जिलाधिकारियों को दिए निर्देश, चीनी मिलों से कड़ार्इ से भुगतान करवाएं किसानों को
 

मेरठOct 25, 2018 / 08:12 pm

sanjay sharma

meerut

दीपावली से पहले योगी सरकार को फिर आयी गन्ना किसानों की याद, चीनी मिलों को दी ये कड़ी चेतावनी

मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश में गन्ने का बकाया भुगतान का मुद्दा राजनीतिक रंग लेता रहा है। इससे जहां सत्तारूढ़ भाजपा के विपक्षी दल ज्वलंत मुद्दा बनाते रहे हैं वहीं अभी हाल में ही भाकियू की किसान यात्रा की मांगों में भी बकाया भुगतान का मुद्दा छाया था। जिस पर केंद्र और प्रदेश सरकार ने इस मांग को प्रमुखता से माना भी था। जिसमें कहा गया था कि गन्ने का बकाया भुगतान चीनी मिलों के चलने से पहले हर हाल में करवा दिया जाएगा। अब जबकि चीनी मिल चलने में सप्ताह भर से भी कम का समय बचा है, लेकिन अभी तक भी गन्ने का बकाया भुगतान पूरा नहीं हो पाया है। इसको लेकर सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है कि जिसमें कहा गया है कि जिन जिलों में गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हुआ है उनमें बकाया भुगतान कड़ाई से कराया जाए और भुगतान न करने वाली मिलों के अधिकारियों को जेल भेजा जाए। इसी कड़ी में मेरठ कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस में जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि जो अधिकारी या कर्मचारी अन्नदाताओं का शोषण करेगा उसको किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों का हित सर्वोपरि रहे, जिसके लिए वह हर सम्भव प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ेंः Diwali 2018: दीवाली से इस समय घर पर झाड़ू लगाने का बना लें नियम, फिर देखिए किस तरह होती है धन वर्षा

यह भी पढ़ेंः देश के बड़े विश्वविद्यालय के मालिक समेत सैकड़ों लोगों ने किया धर्म परिवर्तन, इसके पीछे बतार्इ ये वजह

दीपावली तक भुगतान और चार नवंबर से मिल चले

जिलाधिकारी अनिल ढीगरा ने मिल प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिये कि या तो वह दीपावली तक बकाया गन्ना भुगतान करना तथा चार नवम्बर तक मिलों को प्रत्येक दशा में चालू कराना सुनिश्चित करें अन्यथा जेल जाने को तैयार रहें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि गन्ना किसानों द्वारा विद्युत भुगतान न होने की स्थिति में विद्युत कनेक्शन का विच्छेदन एवं एफआईआर की कार्रवाई न करें। डीएम ने किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की समीक्षा करते हुए मिल प्रबंधकों को निर्देश दिये कि वह दीपावली पर्व से पूर्व प्रत्येक दशा में किसानों का बकाया गन्ना भुगतान सुनिश्चित करें, क्योंकि पैसे के अभाव में किसानों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नये पेराई सत्र की समीक्षा पर जिलाधिकारी ने मिल प्रबंधकों से कहा कि वह किसानों की गन्ना फसल को ध्यान में रखते हुए मिलों के दुरूस्तीकरण की सभी कार्यों को पूर्ण कर चार नवम्बर तक हर हाल में मिले शुरू करें तथा समय से इंडेट की कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जनपद की किनौनी शुगर मिल एक नवम्बर से पेराई सत्र शुरू कर देगी। इस अवसर पर सीडीओ आर्यका अखौरी, एडीएम सिटी मुकेश चन्द्र, उपनिदेशक कृषि सुरेश चैधरी, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला, जिला कृषि अधिकारी प्रमोद सिरोही आदि अधिकारी व किसान मौजूद रहे।

Home / Meerut / दीपावली से पहले योगी सरकार को फिर आयी गन्ना किसानों की याद, चीनी मिलों को दी ये कड़ी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो